बालोद: हर्राठेमा के सुखे नदी में रेत खुदाई के सारे नियम कायदे ताक पर है ।शासन प्रशासन के नाक के नीचे नदी के भीतर उत्खनन किया जा रहा है नियमों के अनुसार शाम 6बजे के बाद रेत की खुदाई मनाही है पर रात पर भी प्रशासन की नियमों की धज्जियां उड़ रही है. सुत्रों की माने तो सैकड़ो ट्रैक्टर रात तक रेत निकलाने में लगी रहती है जो नियम विपरित हैं। वही 10 जून के बाद से नदियों से रेत निकालने पर प्रदेश में पूर्ण प्रतिबंध हैं इसके बावजूद रेत की अवैध परिवाहन लगातार जारी हैं:
दोगुना दाम पर बेच रहे रेत
10 जून के बाद से रेत की दाम दुगुना हो गई जो रेत 2500 रुपये में आसानी से मिल जाता था जिसकी कीमत आज 3500 से 4000 हो गई है जिसे लोग मजबूरी वश मकान बनाने उचित दाम में खरीद रहे हैं।