TI suspended: सागर। टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने चार पुलिस पर निलंबन की कार्रवाई की है। अवैध शराब परिवहन में संलिप्तता पाए जाने पर मालथौन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान, आरक्षक राजू सिकरवार और आरक्षक भीकम जाटव को निलंबित कर दिया है।
TI suspended: सांठगांठ से अवैध शराब का परिवहन
TI suspended: इन पर आरोप है कि इनके सांठगांठ से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. मालथौन थाना पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही शराब को पकड़ने के बाद बगैर कार्रवाई किए छोड़ दिया।
TI suspended: चार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई
TI suspended: पैसे लेकर अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत मिलते ही एसपी अभिषेक तिवारी ने जांच के आदेश दिए। एसडीओपी की जांच में मालथौन थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई।