दीपक गुप्ता/गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के लोकप्रिय और सक्रिय युवा नेता सुनील शुक्ला की नियुक्ति भारतीय जनता युवा मोर्चा में कोरबा विधानसभा के प्रभारी के रूप में की गईं हैं.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,भाजपा प्रदेश महामंत्री संग़ठन पवन साय एवं प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा की अनुशंसा से भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने यह नियुक्ति की है.
ज्ञातव्य है की सुनील शुक्ला भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हैं उन्हें कुशल संग़ठन कर्ता माना जाता है.प्रदेश नेतृत्व ने आशा व्यक्त की है की शुक्ला कोरबा विधानसभा क्षेत्र में युवाओं को भाजपा से जोड़ते हुये मजबूती प्रदान करेंगे.सुनील शुक्ला की नियुक्ति से क्षेत्र में कार्यकर्ताओं एवं आम जनता में खासा उत्साह है सभी ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है.