Smriti Irani: मुंबई: ख्याति यश केसवानी टीवी जगत का जाना माना नाम हैं। इन दिनों ख्याति सीरियल कुमकुम भाग्य में नजर आ रही हैं। हालांकि, इन दिनों यह सीरियल टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो रहा है। ख्याति का केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से काफी गहरा संबंध भी था। ख्याति बताती हैं कि आज भी स्मृति उनके लिए बहुत स्पेशल हैं। यही नहीं, ख्याति ने खुलासा किया है कि स्मृति ने उन्हें घर दिलाने में उस वक्त में भी मदद की थी।
Smriti Irani: ख्याति यश केसवानी इन दिनों ‘कुमकुम भाग्य’ में पल्लवी कोहली के किरदार में खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। ख्याति ने टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सेजल वीरानी के रोल से डेब्यू किया था। स्मृति ईरानी इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस थीं। ख्याति बताती हैं कि आज भी स्मृति उनके लिए बहुत स्पेशल हैं। ख्याति कहती हैं कि पर्दे पर ‘तुलसी वीरानी’ का उनका किरदार जितना केयरिंग है, असल जिंदगी में वह अपने साथियों का इससे भी ज्यादा खयाल रखती हैं। ख्याति ने खुलासा किया है कि स्मृति ने उन्हें घर दिलाने में उस वक्त में भी मदद की थी।
Smriti Irani: बातचीत में Khyaati Yash Keshwani कहती हैं, ‘बहुत से लोग स्मृति को एक दोस्त, को-स्टार, राजनेता के रूप में जानते हैं, लेकिन मैंने उन्हें एक ऐसे इंसान के रूप में देखा है, जो हमेशा दूसरो की मदद के लिए सबसे आगे खड़ी रहती हैं। उन्होंने मुझे मेरा पहला घर दिलाने में बहुत मदद की थी। तब मुझे घर खरीदने के लिए होम लोन लेने में बड़ी समस्या आ रही थी। बात 2004 की है। मैंने Smriti Irani से ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के सेट पर अपनी परेशानी शेयर की थी। मुझे याद है कि इसके अगले ही दिन कैसे उन्होंने मेरी मदद की और बैंक वालों से मेरी मीटिंग करवाई थी।’
Smriti Irani: ख्याति आगे कहती हैं, ‘उन्होंने न सिर्फ बैंक वालों से मेरी मीटिंग करवाई, बल्कि कर्ज में मेरी पहली रेफरेंस भी बनीं। मेरा होम लोन भी उन्होंने ही अप्रूव करवाया। मैंने अपने उसी घर को आधार बनाकर बाद में दूसरा घर भी लिया। स्मृति भले ही इस बात को भूल गई हों, लेकिन मैं वो दिन कभी नहीं भूल सकती। वह तुलसी वीरानी की तरह ही असल जिंदगी में भी अपने आस-पास के लोगों का बहुत खयाल रखती हैं।’
‘कुमकुम भाग्य’ में ख्याति यश केसवानी नेगेटिव रोल में हैं। वह ऐसे किरदारों को खूब एंजॉय करती हैं। शो में आए लीप पर भी उन्होंने पिछले इंटरव्यू में खुलकर बात की थी। ख्याति कहती हैं, ‘शो में लीप का आना, हम एक्टर्स के लिए भी बहुत उम्मीदों भरा होता है। हम हर दिन बदलते हैं। खुद को पहले से बेहतर बनाते हैं। ऐसे में जब आप शो की कहानी में आए लीप का हिस्सा बनते हैं तो भीतर ही भीतर आप एक अलग तरह के किरदार को निभा रहे होते हैं। जब लीप आता है तो यह उम्मीदों से भरा होता है। दर्शक जब आगे बढ़ी हुई कहानी को पसंद करते हैं तो आत्मविश्वास बढ़ता है।’